आज हम बात करने जा रहे हैं किडनी स्‍टोन kidney stone के बारे में यह एक ऐसी बिमारी बारे में जिसका असर पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है हम बात कर रहे हैं किडनी स्टोन की जी हाँ यह बिमारी पूरे विश्व में बड़ी ही तेजी से फैलती जा रही है जिसका एक प्रमुख कारण है आज की आधुनिक लाइफ स्टाइल आज यहाँ सभी लोग अपने खान पान पर ध्यान न रखते हुए कुछ भी उल्टा सीधा खा रहे हैं जिसकारण यह बिमारी और ज्यादा फैल रही है।

 किडनी स्टोन बनते कैसे हैं।
 किडनी स्टोन बनने का सीधा संबंध हमारे खानपान से होता है जिसने जो लोग बहुत कम पानी पीते है ज़्यादा नमक का सेवन करना, एवं मांस जंक फूड और ऑक्सिलेट युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करना। इन्हीं सब कारणों से किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ जाता है वैसे तो किडनी स्टोन की कई प्रकार होते हैं पर मुख्य रूप से किडनी स्टोन जब पेशाब में कैल्शियम, यूरिक एसिड एवं ऑक्सीलेट की मात्रा बढ़ जाती है तब किडनी स्टोन बनने की संभावना बढ़ जाती है।

kideny stone

 किडनी स्टोन के लक्षण।
 जिस व्यक्ति में किडनी स्टोन होते हैं उन्हें इस प्रकार समझ सकते हैं पेशाब में जलन होना, पेशाब का रुक रुक कर आना ,बार बार पेशाब आना, कमर में असहनीय दर्द होना अगर यह सब लक्षण है तो आपको किडनी स्टोन हो सकती है इसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए एवं उसके कहे अनुसार पेट का अल्ट्रासाउंड ओर अन्य जांचें समय पर करानी चाहिए।
kidney stone effect
 किडनी स्टोन से बचने के उपाय।
 अगर आपको किडनी स्टोन है तो या नहीं भी है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिये आपको अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए क्योंकि पानी की कमी किडनी स्टोन होने का एक मुख्य कारण होता है आपको अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिन व्यक्तियों को किडनी स्टोन की समस्या होती है उनको ऑक्सीलेट से युक्त पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि पालक ,नमक, आलू,टमाटर, सोयाबीन तथा बीज बाली सब्जियाँ इनमें ऑक्सलेट की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए इनका सेवन नहीं करना चाहिए।

आयुर्वेद में किडनी स्टोन का उपचार।
 वैसे तो किडनी स्टोन का इलाज आप की पथरी के आकार पर निर्भर करता है  यदि पथरी का आकार अधिक बड़ा है तो आपको समय रहते सर्जरी या ऑपरेशन करा लेना चाहिए जिससे कि आपकी किडनी में इन्फेक्शन ना फैले अगर आपकी पथरी का आकार छोटा है जैसे कि चार या पाँच mm यह उससे अधिक 10mm हैं

Ash Gourd

तो आज आपको हम एक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको सफेद कद्दू जिसको देसी भाषा में कुंमढ़ा भी कहा जाता है जिससे पेठा बनता है। एवं पत्थरचट्टा (पाषाणभेद) यह एक प्रकार का पौधा होता है आपको इन दोनों का जूस बनाना है इसके लिए आपको सफेद कद्दू का एक गिलास जूस निकाल लेना है तथा उसमें पत्थरचट्टा के पांच या छे पत्तों का जूस निकालकर मिला लेना है उसके बाद इस जूस को आपको सात से आठ दिनों तक रोज़ सुबह खाली पेट पीना है तथा इसके पीने के बाद 1 घंटे तक कुछ नहीं खाना आप देखेंगे कि आप की पथरी कुछ ही दिनों में गल कर निकल जाएगी यह औषधि बहुत ही लाभकारी है इससे बहुत से लोगों को लाभ मिला है अब इसका उपयोग करें एवं दूसरों को भी बताएं।
Kalanchoe pinnata (Patharchatta)

 
किडनी स्टोन एक बहुत ही गंभीर बिमारी है इसे अनदेखा न करें अगर इसका उपचार सही समय पर नहीं किया गया तो यह आपकी किडनी में संक्रमण फैला सकती है जिससे आपकी किडनी खराब भी हो सकती है।

Teanslate in english :- 

Today we are going to talk about a disease whose effect is increasing all over the world, we are talking about kidney stone, yes, this disease is spreading very fast in the whole world, which is one of the main reasons today. Because of the modern lifestyle today, all the people here are eating anything wrong without taking care of their food and drink, due to which this disease is spreading more and more.

  How kidney stones are formed. -

 The formation of kidney stones is directly related to our diet, which has led people who drink very little water, consume more salt, and consume more meat, junk food and oxalate-rich substances. Due to all these reasons, the risk of kidney stone formation increases, although there are many types of kidney stone, but mainly kidney stone, when the amount of calcium, uric acid and oxalate in the urine increases, then the possibility of kidney stone formation increases. 

  Symptoms of kidney stone.

 A person who has kidney stones can understand them in this way, burning sensation in urine, stoppage of urine, frequent urination, unbearable pain in the waist, if all these symptoms are there, then you may have kidney stone. A good doctor should be seen and according to his advice, abdominal ultrasound and other tests should be done on time. 

  Ways to avoid kidney stone. 

 If you have kidney stone or not, then you should keep these things in mind, you should drink more and more water because lack of water is one of the main reasons for kidney stone, you should consume more and more fluids. People who have problems with kidney stones should not use oxalate-rich substances such as spinach, salt, potatoes, tomatoes, soybeans and seeded vegetables, they contain a lot of oxalate, so they should not be consumed.

  Kidney stone treatment in ayurveda. 

 By the way, the treatment of kidney stone depends on the size of your stone, if the size of the stone is large, then you should get surgery or operation done in time so that the infection does not spread in your kidney, if the size of your stone is small, such as four or five mm it is more than 10 mm.

 So today we are going to tell you about a medicine, for this you need white pumpkin, which is also called Kumdha in the local language, from which Petha is made. And Patharchatta (Pashanbhed) it is a type of plant, you have to make juice of both of them, for this you have to take out a glass of white pumpkin juice and add juice of five or six leaves of Patharchatta to it, after that add this juice. You have to drink empty stomach every morning for seven to eight days and after drinking it do not eat anything for 1 hour, you will see that your stone will melt away in a few days, this medicine is very beneficial, many people have benefited from it. Now use it and tell others too. Kidney stone is a very serious disease, do not ignore it, if it is not treated at the right time, it can spread infection in your kidney, which can also damage your kidney.

यह भी पढ़े :-  विश्व कि सबसे सस्ती और अच्छी शेविंग क्रीम Best and cheapest shaving cream in the world. 

World's cheapest cream for face whitening चेहरे को गोरा करने के लिए विश्व की सबसे सस्ती क्रीम

thanks to all of you. I hope you like my post 😊🙏